Breaking News
Home / अपराध / शर्मनाकः नाबालिग के साथ नाना ने किया दुष्कर्म, किशोरी गर्भवती हुई तो खुला मामला

शर्मनाकः नाबालिग के साथ नाना ने किया दुष्कर्म, किशोरी गर्भवती हुई तो खुला मामला

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-  अल्मोड़ा की तहसील सोमेश्वर के अंतर्गत एक गांव की किशोरी के साथ उसके रिश्ते के नाना द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामनेआया है। मंगलवार को महिला अस्पताल में जांच कराने ीपर किशोरी के गर्भवती होने की पुष्टि पर मामला खुला। इसके बाद पुलिसको सूचना दी गई।  जानकारी के मुताबिक किशोरी के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। किशोरी भी वहां अपने मातापिता के साथ हीरहती थी। बीते दिनों उसे पीलिया हो गया। पीलिया को झड़ाने के लिए परिजनों ने उसे करीब एक माह पहले गांव भेज दिया था। पिछलेकुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था। मंगलवार को उसकी रिश्ते की मौसी उसे महिला अस्पताल लेकर आई।


 

वहां जांच में उसके सात माह के गर्भ की पुष्टि हुई। जब डॉक्टरों ने उसे यह बात बताई तो किशोरी रोने लगी। पूछताछ में उसने बताया किदिल्ली में रहने वाले उसके रिश्ते के नाना ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में उसे घर भेज दिया गया। इधर, मामले की सूचना पुलिसको दे दी गई है। हालांकि अभी तक परिजनों अथवा किशोरी की ओर से इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

https://www.youtube.com/watch?v=vg4RpQID5J4

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com