Breaking News
Home / ताजा खबर / Exclusive: देखिये दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर की खास तस्वीरें | केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दरभंगा दौरा news10india

Exclusive: देखिये दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर की खास तस्वीरें | केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दरभंगा दौरा news10india

Exclusive: देखिये दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर की खास तस्वीरें | केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दरभंगा दौरा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का दरभंगा दौरा

12 सितंबर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा आ रहे हैं मंत्री का यह कार्यक्रम दरभंगा हवाई अड्डे के लिए बेहद अहम है मंत्री जी एयरपोर्ट परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेंगे

 

उनके आने से पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(AAI) ने दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य का ट्विटर के माध्यम से फोटो शेयर किया

 

जिसे देखकर लगता है कि दरभंगा एयरपोर्ट बहुत जल्द चालू हो जाएंगे हलाकि दरभंगा एयरपोर्ट के चालू करने की तिथि 25 अक्टूबर को रखी गई है

ज्ञतब हो की इससे पहले अनेकों बार एयरपोर्ट चालू करने की तिथि आगे बढ़ चुकी है इस बार देखना है कि यह अपने समय सीमा पर चालू होती है कि नहीं। इस एयरपोर्ट पर विमान चलाने के लिए फिलहाल स्पाइसजेट को अधिकार मिला है

आगामी चुनाब मै भी एयरपोर्ट का मुद्दा गरम है क्यों की जब जब चुनाब आता है तब एयरपोर्ट का मुद्दा जोर शोर से चलता है और चुनाव होते ही मुद्दा ठंडे बास्ते मै चले जाता है

देखना है इस बार मिथिलांचल वासियों को एयरपोर्ट का तोहफा मिलता है कि नहीं इस चुनाव में

https://youtu.be/V2EpK_lEAaw

About news

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com