Breaking News
Home / ताजा खबर / तोड़ा जाएगा भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का बंगला, 20 हजार वर्गफुट का आलीशान बंगला

तोड़ा जाएगा भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का बंगला, 20 हजार वर्गफुट का आलीशान बंगला

सेंट्रल डेस्क, ज्योति: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बंगले को ढहाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। यह बंगला अलीबाग में समुद्र के किनारे अवैध तरीके से बनाया गया था। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में सरकार से अलीबाग इलाके में अवैध तरीके और तटीय मानदंडों के उल्लंघन से बनाई गईं संपत्तियों पर कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी थी। पर्यावरण नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए इस बंगले को तोड़ने के लिए सब डिविजनल अधिकारी शरद पवार पहुंच गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस बंगले को तोड़ने में कई दिन लग सकते हैं।

नीरव पीएनबी के 13000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी है। वह अपने इस बंगले में पार्टियां करता था। हाल में ही वर्तमान जिला मजिस्ट्रेट विजय सूर्यवंशी ने इस बंगले को अवैध करार दिया था इस बंगले को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है और इसे ढहाने का नोटिस जारी किया है। जल्द ही इसे ढहा दिया जाएगा।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नीरव के बंगले को ढहाने के लिए रायगढ़ के सब डिवीजनल अधिकारी को आदेश की जानकारी दे दी गई है।


 

(credit: ANI)

 

हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रही है कार्रवाई

ईडी के मुताबिक, रायगढ़ प्रशासन को इस बंगले के निर्माण में कमियां मिली थीं। हाई कोर्ट का आदेश है कि सरकार उन सभी बंगलों को गिराए जो पर्यावरण नियमों का उल्‍लंघन करके बनाए गए हैं। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस बंगले को गिराने की कागजी कार्यवाही शुरू की। फिलहाल, रायगढ़ जिले के अलीबाग में 121 और मुरुड में 151 अवैध बंगले हैं।

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com