Breaking News
Home / ताजा खबर / पति से झगड़ा होने पर महिला शिक्षिका ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग, चालक ने लगाया ब्रेक, लेकिन…

पति से झगड़ा होने पर महिला शिक्षिका ने मेट्रो के सामने लगाई छलांग, चालक ने लगाया ब्रेक, लेकिन…

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  पति से झगड़ा होने के बाद सोमवार सुबह एक निजी स्कूल की महिला शिक्षिका ने रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन में ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षिका घायल हो गई।

उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस पीड़िता के परिवार वालों और पति से पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त विक्रम पोरवाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मेट्रो पुलिस को रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने एक महिला के छलांग लगाने की जानकारी मिली थी।


 

जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सीआईएसएफ कर्मी व मेट्रो कर्मी महिला को अंबेडकर अस्पताल पहुंचा चुके थे। पुलिस ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिससे पता चला कि महिला ने कुछ देर प्लेटफार्म पर घूमने के बाद रिठाला की ओर से आ रही मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी।

उस समय ट्रेन की रफ्तार काफी कम थी। चालक ने महिला को ट्रैक पर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। हालांकि ट्रेन के रुकते-रुकते महिला का सिर ट्रेन से टकरा गया और वह घायल हो गयी। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची और महिला से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि वह रोहिणी इलाके में पति के साथ रहती है और निजी स्कूल में टीचर है।


 

उसका पति बेरोगजार है। इसी बात पर सोमवार सुबह उन दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने रोहिणी पश्चिम मेट्रो स्टेशन पहुंचकर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। घटना की वजह से रिठाला से कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन का परिचालन 10 मिनट तक बाधित रहा।

https://www.youtube.com/watch?v=Iz0yzLd-0rM

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com