Breaking News
Home / ताजा खबर / फिरोजपुरः ओवरटेक कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

फिरोजपुरः ओवरटेक कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-  गांव कोटूवाला और श्री मुक्तसर साहिब रोड पर सड़क दुर्घटना में तीन नौजवानों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सोना सिंह ने बताया कि उसका भाई गुरमीत सिंह और गुरमीत का दोस्त सुखविंदर सिंह निवासी डिब्बीपुरा पेंट करने का काम करते हैं। दोनों बुधवार रात को अपनी बाइक पर सवार होकर जलालाबाद से कामकाज कर वापस अपने गांव लोट रहे थे।


 

जब वह गांव कोटूवाला के समीप पहुंचे तो उनके सामने से धान के बैगों से लदी दो ट्रैक्टर-ट्राली आ रही थी। एक ट्रैक्टर-ट्राली दूसरी ट्रैक्टर-ट्राली को क्रास करने का प्रयास कर रही थी। सामने से गुरमीत की आ रही बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में गुरमीत सिंह व सुखविंदर सिंह की मौत हो गई। गुरमीत की शादी को हुए अभी छह माह हुए थे। जबकि सुखविंदर सिंह की आठ माह की बच्ची है।

ट्रैक्टर से गिरा, मौत
इसी तरह, आरे के मालिक रेशम सिंह ने बताया कि जोगिंद्र सिंह उनके पास काफी समय से कार्य कर रहा था। गुरुवार को जब गांव से आरे पर पहुंचा तो जोगिंदर ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कहीं जाना है। जैसे ही ट्रैक्टर को चाबी लगाकर चलाने लगा कि ट्रैक्टर ग्रेयर में था, जिस कारण जोगिंदर नीचे गिर गया और टायर तले दब गया।


 

इस हादसे में जोगिंदर की मौत हो गई। दूसरी तरफ जोगिंदर की पत्नी महेंद्रो बाई घटनास्थल पर पहुंची और उसने जोगिंदर की मौत पर संदेह जाहिर किया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई।

https://www.youtube.com/watch?v=D3MqPGsdTzQ

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com