सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:- भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट को यादगार बनाने के लिए कैब और बीसीसीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले टेस्ट मैच को हरी झंडी मिलने के बाद इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चलने लगी है।
कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पहले ही अपनी हामी भर दी है। वहीं अब शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ दिग्गज सचिन तेंदुलकर के भी 22-26 नवंबर तक कोलकाता में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में पहुंचने की संभावना है।
इस मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है, हालांकि अभी उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है।
डे-नाइट टेस्ट को बनाएंगे खास
ओलंपिक पदक विजेता होंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी पहुंच सकते हैं
आसमान से बरसेगा गुलाबी रंग
वहीं, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारतीय टीम के पहले डे-नाइट टेस्ट को क्रिकेट के लिए एक अच्छा कदम बताया। हालांकि उनका कहना है कि ईडन गार्डन्स में होने वाला ये मैच तभी सफल होगा, जब वहां ओस का असर दिखाई न दे। उनके मुताबिक ओस की वजह से नमी बढ़ने पर तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी समान रूप से परेशानी होती है।
https://www.youtube.com/watch?v=bbXme2pE2pU