Breaking News
Home / धार्मिक / बिगड़े काम नहीं बन रहे है तो कर लें माँ काली की साधना, बनेंगे सभी काम

बिगड़े काम नहीं बन रहे है तो कर लें माँ काली की साधना, बनेंगे सभी काम

आज हम आपको बताएंगे मां काली की महिमा के बारे में. उनके विराट स्वरूप के बारे में. मां काली की एक ऐसी साधना और एक ऐसे मंत्र के बारे में. इस मंत्र का जाप करने के बाद आपको धन की कोई कमी नहीं रहेगी मां काली की कृपा से आपके ऊपर धन की वर्षा होने लगेगी अगर आप धन की कमी से परेशान है आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो यह मंत्र आपके लिए बहुत ही प्रभावशाली होने वाले हैं।

आज हम आपको पूजा विधि के साथ-साथ मां काली का वह एक मंत्र बताएंगे। इसका रोजाना जाप करने से आपको बहुत फायदा मिलने वाला है।आप मां काली के सामने नतमस्तक हों। अपने मन की मनोकामना की पूर्ति के लिए उनसे प्रार्थना करें। जो मंत्र हम आपको आज बताने वाले हैं उसका रोजाना जाप करने से आपको अत्यंत फायदा मिलने वाला है।

पहले माँ काली के बारे में जान लें

तो सबसे पहले हम थोड़ा मां काली के बारे में जानेंगे। शास्त्रों के अनुसार असुरों के विनाश के लिए माँ आदि शक्ति ने काली का रूप धारण किया था। मां आदि शक्ति का विकराल रूप मां काली हैं। मां काली 10 विद्याओं में से एक हैं।

कलियुग की देवी हैं

हिंदू धर्मग्रंथों में मां काली कलयुग में जागृत देवी माना गया हैं। देवी दुर्गा की महामाया कहा गया है। मां काली की उपासना से जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं। देवी ने भक्तों तो अभयदान देती। इससे जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती है और मनुष्य का जीवन भय मुक्त हो जाता है ।

एक निष्ठा और पूरी समर्पण के साथ मां काली की उपासना करने पर मां काली अवश्य ही प्रसन्न होकर कृपा करती है।

जप में भक्तों द्वारा मां काली के मंत्रों जाप की संख्या साधक के द्वारा इच्छित फल अनुसार निर्धारित की जाती है। लेकिन कुछ मंत्र ऐसे इन जो आप अपने घर पर अभ्यास कर सकते हैं। लेकिन फल की कामना के लिए किए जाने वाले ऑन का जाप गुरु से दीक्षित होना चाहिए।

आपकी लाइफ में धन संबंधी कोई भी प्रॉब्लम है। पैसा फंसा हुआ है या जमीन के कामों में आपके पैसा फसा हुआ है। नौकरी में दिक्कत आ रही है प्रमोशन की दिक्कत आ रही है या कोई काम नहीं बन पा रहे हैं। पैसों की कमी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह जो आपको माँ के मंत्र के बारे में आज हम आपको बताएंगे इसको सच्चे और विश्वास से इन मंत्रों का जाप करिए। 100 प्रतिशत आपको इसका फायदा मिलेगा।

मंत्रो के जाप से पहले करे ये काम
  1. सबसे पहले सुबह स्नान करके लाल या काले वस्त्र धारण करें
  2. मां की मूर्ति के सामने बैठे और बैठने के लिए लाल आसन का प्रयोग करें
  3. सरसों के तेल का दिया जलाएं
  4. मां की मूर्ति को सिंदूर का तिलक करें
  5. गुग्गल की धूप जलाएं
  6. लाल रंग का पुष्प मां को अर्पित करें जैसे मां को गुड़हल का फूल काफी पसंद है
  7. पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ मां का आशीर्वाद लें

माँ काली का मंत्र

काली काली महाकाली कालिके परमेश्वरी
सर्वानन्दकरी देवी नारायणी नमोस्तुते

साधना मंत्र

ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं परमेश्वरी कालिके स्वाहा।।

#maakaali. #kaalipooja. #kaalipujavidhi.

About News Desk

Check Also

महाकुंभ का हो गया आगाज , आज गंगा स्नान का पहला दिन है, अब तक करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई डुबकी।

प्रयागराज: महाकुंभ की शुरुआत आज यानि 13 जनवरी से हो चुकी है, लाखों श्रद्धालुओं ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com