Breaking News
Home / ताजा खबर / हरदोई: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, 35 गोवंश बरामद, छह गिरफ्तार

हरदोई: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, 35 गोवंश बरामद, छह गिरफ्तार

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   हरदोई के बघौली-प्रतापनगर मार्ग पर ग्राम उमरापुर के निकट गुरुवार सुबह पुलिस और गो तस्करों की मुठभेड़ हो गई। घटना में पुलिस की गोली से शफी (36) पुत्र मंगता कुरैशी निवासी सफीपुर पट्टी, लुधियाना रोड थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर घायल हो गया। बघौली थाने के सिपाही बृजेश कुमार सोनी के भी बाएं कंधे में गोली लगी। पुलिस टीम ने मौके से इमरान पुत्र शकील अहमद, सुलेमान पुत्र शकील अहमद, तौहीद पुत्र हामिद खान निवासी गण आजाद नगर इटावा, दानिश पुत्र हनीफ निवासी नगरिया अजीम नगर जनपद रामपुर, सलमान पुत्र सलीम बंजारा निवासी मोहल्ला खुर्द खोटी हुसेपुर टांडा कोतवाली मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी और शफी पुत्र मंगता कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।


 

पुलिस के मुताबिक सर्विलांस टीम के प्रभारी आलोक कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि गो तस्कर दो ट्रकों में मवेशी भरकर जा रहे हैं। इस सूचना पर बघौली थाने की पुलिस को साथ में लेकर बघौली प्रताप नगर मार्ग पर घेराबंदी की गई और वहीं मुठभेड़ हो गई। मौके से 35 गोवंश बरामद हुए हैं। एक ट्रक, एक कंटेनर और एक कार भी मिली है। दो तमंचे, चार कारतूस, दो खोखा के अलावा 6 छुरियां भी पुलिस ने बरामद की हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=9QZmK1MxSVU&t=5s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com