Breaking News
Home / ताजा खबर / हॉलिडे कंपनी ‘थॉमस कुक’ हुई बंद हजारों यात्री फंसे

हॉलिडे कंपनी ‘थॉमस कुक’ हुई बंद हजारों यात्री फंसे

थॉमस कुक दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी कंपनी में शुमार रविवार को बंद हो गई. 178 साल पुरानी ब्रिटिश टूर ऑपरेटर लंबे समय से फंड की कमी से जूझ रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि, ‘कंपनी को बंद करने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.

कंपनी के बंद होने से 22000 लोगों की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. जिसमें से 9000 यूके के ही हैं. फोन स्कोप दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैवल एजेंसी कंपनी लंबे समय से फंड की कमी से लॉस में चल रही है और बैंकों की एक समिति ने भी उन को फंड देने से रोक दिया.
पिछले महीने अगस्त में थॉमस कुक ने रिकैपिटलाइजेशन से जुड़ी योजना को लेकर चीन की शेयरहोल्डर फोसुन के साथ एक सौदे की प्रमुख शर्तों को पर सहमति जताई थी. यह सौता 1.1 अरब डॉलर का था.


 

इतन ही नहीं, रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (आरबीएस) ने भी कंपनी को झटका दिया था। बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी के 20 करोड़ पाउंड की अतिरिक्त फंड की मांग को चिह्नित नहीं किया गया। बता दें कि आरबीएस पिछले कई वर्षों से कंपनी को मदद उपलब्ध कराता रहा है.

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/2UMjmOahyws

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com