Breaking News
Home / ताजा खबर / टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की हॉस्टल फीस, JNU से कम या ज्यादा

टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की हॉस्टल फीस, JNU से कम या ज्यादा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU – Jawaharlal Nehru University) में हॉस्टल व मेस की फीस बढ़ने का बाद आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। ये छात्र बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर डटे हुए हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं देश के टॉप 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों की हॉस्टल फीस के बारे में। ये वे विवि हैं जिन्हें केंद्र सरकार की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) में टॉप 50 में जगह मिली हुई है। आगे की स्लाइड्स देखें।

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU):-
जेएनयू की एनआईआरएफ रैंकिंग 2 है।
हॉस्टल फीस (रुपये में)
पहले – सिंगल बेड के लिए 2,740 और डबल बेड के लिए 2,620
अब – सिंगल बेड 11,400 और डबल बेड 7,800
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 5,500
मेस बिल प्रति माह – 2,500
पानी व बिजली का बिल इसके अलावा जोड़ा गया है, जो पहले नहीं था।

बनारस हिंदू विवि (BHU):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 3
हॉस्टल फीस – 3,000 रुपये
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – नहीं है
मेस बिल प्रति माह – 2,700 रुपये।

 


 

हैदराबाद केंद्रीय विवि (Hyderabad Central University):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 4
हॉस्टल फीस – 1,850 रुपये
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 2,500 रुपये
मेस बिल प्रति माह – 1,800 रुपये।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 11
हॉस्टल फीस – 2,100 रुपये
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – नहीं है
मेस बिल प्रति माह – 1,100 रुपये।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 12
हॉस्टल फीस – 6,750 रुपये
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 500
मेस बिल प्रति माह – 2,250 रुपये।

दिल्ली विवि (DU – Delhi University):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 13
हॉस्टल फीस – 5,000 से लेकर 55,000 रुपये तक (कॉलेज व हॉस्टल के अनुसार अलग-अलग)
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 5,000 से 10,000 रुपये तक
मेस बिल प्रति माह – 1,500 से 4,000 रुपये तक।

तेजपुर यूनिवर्सिटी (Tejpur University):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 29
हॉस्टल फीस – 4,000 रुपये (यूजी व पीजी), 6,000 रुपये (रिसर्च)
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 3,000 रुपये
मेस बिल प्रति माह – 1,500 रुपये।

विश्व भारती यूनिवर्सिटी (VBU):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 37
हॉस्टल फीस – 2,400 रुपये (गर्ल्स हॉस्टल के लिए तीन बेड – 5,400 और दो बेड – 7,200)
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 500
मेस बिल प्रति माह – 2,100 रुपये।

नॉर्थ ईस्ट हिल यूनिवर्सिटी (NEHU):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 39
हॉस्टल फीस – 1,800 रुपये (यूजी व पीजी), 2,520 (रिसर्च)
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 4,200 रुपये
मेस बिल प्रति माह – 1,700 रुपये।

पॉण्डिचेरी यूनिवर्सिटी (Pondicherry University):-
एनआईआरएफ रैंकिंग – 48
हॉस्टल फीस – 1,900 रुपये (पीजी), 2,800 (रिसर्च)
मेस डिपोजिट (रिफंडेबल) – 3,000 रुपये
मेस बिल प्रति माह – 1,950 रुपये।

https://www.youtube.com/watch?v=SMsJuKy2n9Q&t=2s

About News10India

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com