Breaking News
Home / अपराध / आसाराम केस के अहम गवाह पर पानीपत में हमला

आसाराम केस के अहम गवाह पर पानीपत में हमला

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   यौन उत्पीड़न मामले में सजा काट रहे आसाराम बापू के केस के एक अहम गवाह ने उस पर हमले का दावा किया है। मोहिंदर चावला का कहना है कि उस पर पूर्व सरपंच ने हमला किया।


 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चावला का कहना है कि सुरिंदर उसे कई सालों से परेशान कर रहा है और आज उसने मुझ पर हमला भी किया। उसने पानीपत में मेरे खिलाफ कई फर्जी मामले भी दर्ज कराए हुए हैं। उसका कहना है कि मैं बापू के साथ समझौता कर लूं।

चावला ने यह भी कहा कि उसकी जमीन हथिया ली गई है। इस बीच पुलिस ने कहा है कि चिकित्सा परीक्षा के बाद केस दर्ज किया जाएगा।


 

इस बारे में एसपी सुमित कुमार का कहना है कि चावला को पुलिस की ओर से दो सुरक्षाकर्मी दिये गए हैं। घटना के वक्त वे दोनों भी मौजूद थे।

https://www.youtube.com/watch?v=64s0uHfmn4Q&t=1s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com