भारत में कैंसर की बीमारी ने एक भयानक रूप ले लिया। हज़ारो लोग कैंसर की इस बिमारी से मर चुके है। देश में लाखो लोग कैंसर की बीमारी झेल रहे। भारत में कैंसर की सिथति को लेकर किये गए एक ताजा अध्यन में पता चला है। भारत में प्रत्येक 20 वर्ष में इस जानलेबा बीमारी पीड़ित मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा, सबसे ज्यादा जनसख्या वाले आठ राज्यों में है।
माना जा रहा है कि पिछले कुछ वर्ष 2018 में (11.5 ) लाख कैंसर की भयानक बीमारी के मामले सामने आये थे और आशंका है कि 2020 में इनकी तादात दोगुनी हो जाएगी। इससे पहले 1999 से 2016 के बीच भी भारत मे कैंसर का कुछ ऐसा ही ट्रैंड देखने को मिला। इन 26 वर्षो में भी भारत में कैंसर से मरने वाले मरीजो की सख्या तकरीबन दो गुनी हुई है। कैंसर ने भयानक बिमारी का रूप ले लिया है। इसके रोकथाम के लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है। अगर कैंसर के शुरूआती लक्षण का पता चल जाए तो इससे बचना संभव है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ खानपान में बदलाव करना उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ताकि इस बीमारी को बढ़ने से रोकने में मदद मिल सके।
WRITTEN BY- RISHU TOMAR