शनिवार 3 अगस्त की सुबह एम्स के रेजिडेंट डाक्टरों ने एक प्रेस जारी कर यह एलान किया है कि एनएमसी बिल के कुछ प्रावधानों को लेकर चल रही उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। हलाकि उन्होंने यह जानकारी दी है आपातकालीन सेवाएं आज 3 अगस्त सुबह से शुरू हो जाएंगी।
एम्स के अलावा सफदरजंग के मेडिकल के छात्र भी आज एनएमसी बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे। उन्होंने भी बिल विरोध प्रदर्शन किया। वही शुकवार को भी एम्स सफदरजंग अस्पताल आपातकालीन विभाग में बृहस्पतिवार रात को जाने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। आपात्कालीन बार्ड में बाहर बैठकर डॉक्टर्स का इंतज़ार किया। रात डेढ़ बजे तक मरीज व् उनके परिजनों को निराशा ही हाथ लगी। तभी थोड़ी देर के बाद अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने मरीजों को दूसरे अस्प्ताल में जाने की सलाह दी और अभी डॉक्टर्स हड़ताल पर है यंहा कोई इलाज नहीं करने आएगा सभी डॉक्टर्स हॉस्टल में है। अब देखना होगा कि डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल कबतक चलेगी। अभीतक मरीजों को ईलाज की समस्या को असुवधा कबतक झेलनी पड़ेगी।