चीन और पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर तनाव के मद्देनजर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत और बढ़ाने को लेकर काम कर रही है। इसी कड़ी में एक बेहद अहम फैसला लिया गया है। राफेल फाइटर के बाद अब इंडियन एयरफोर्स 114 और लड़ाकू विमान खरीदने जा रही है। अगले एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान 83 एलसीए तेजस मार्क-1 ए विमानों की डील पक्की हो सकती है।
इस परियोजना के तहत वायु सेना 114 फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रही है। इस डील की कीमत 1.3 लाख करोड़ रुपये है। दरअसल वायु सेना काफी लंबे वक्त से इस प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रही थी और अब 83 एलसीए तेजस मार्क 1 ए की खरीद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट कमेटी ने मंजूरी दे दी है। इसको लेकर बेंगलुरु में 50,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए जाने की तैयारी चल रही है।
तेजस फाइटर जेट वायुसेना में मौजूदा मिग -21 की जगह शामिल किए जाएंगे। इंडियन एयरफोर्स फेजवाइज मिग 21 को ऑपरेशन से बाहर करने की तैयारी कर रही है। भारत सरकार ने साल 2017 में करीब 59 हजार करोड़ रुपये में 36 राफेल विमानों का सौदा फ्रांस से किया था।11 राफेल फाइटरजेट फ्रांस भारत को दे चुका है और 2023 तक इस सौदे के पूरे हो जाने की उम्मीद है।