Breaking News
Home / ताजा खबर / भारतीय सुरक्षा बल ने पकिस्तान के एक युवक को हिरासत में लिया

भारतीय सुरक्षा बल ने पकिस्तान के एक युवक को हिरासत में लिया

पाकिस्तान के बहावलपुर शहर के रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद अहमर ने जब पिछले महीने अवैध रूप से भारत-पाकिस्तान सीमा पार करके मुंबई में अपनी प्रेमिका से मिलने की कोशिश की लेकिन वे अपनी मंज़िल तक पहुंचने के बजाय रेगिस्तान में पहुंच गए और अब भारतीय सुरक्षा बल उनसे पूछताछ कर रहा है और वह हिरासत में हैं

वही मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया की, गिरफ़्तारी के वक़्त उनके पास से पांच सौ रुपये बरामद हुए, लेकिन कोई हथियार नहीं मिला, हालांकि सुरक्षा अधिकारियों को अहमर से एक प्रेम कहानी ज़रूर सुनने को मिली बता दे की मोहम्मद अहमर सोशल मीडिया के ज़रिए मुंबई की रहने वाली एक लड़की के संपर्क में थे. बहावलपुर में उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि फ़ेसबुक पर अहमर की दोस्ती एक भारतीय लड़की से हुई थी और वह उनसे घंटों बात करते थे पूछताछ के दौरान अहमर ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने वीज़ा के लिए आवेदन किया था लेकिन इसे ख़ारिज कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने सीमा पार करने का फ़ैसला किया

श्रीगंगा नगर के पुलिस अधीक्षक ने बताया, ”अहमर से पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए मुंबई में रहने वाली एक लड़की के संपर्क में थे और उन्हें उनसे प्यार हो गया अहमर ने बताया कि लड़की ने उन्हें मुंबई आने के लिए कहा और वह बाड़ पार कर के इधर आ गए उन्होंने सोचा था कि बाड़ को पार करने के बाद वह मुंबई पहुंच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जहां से वो सीमा पार आए थे वहां से यानी अनूपगढ़ और मुंबई के बीच 1400 किमी की दूरी है

स्थानीय एसएचओ ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ”4 दिसंबर की रात को बहावलपुर के पास राजस्थान के रेगिस्तानी ज़िले श्रीगंगा नगर के अनूपगढ़ इलाक़े में कथित तौर पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने अहमर को हिरासत में ले लिया था. एसपी आनंद शर्मा के मुताबिक ”बाड़ पार कर के भारत की ओर आते ही उन्हें बीएसएफ़ के एक अधिकारी ने देख लिया और उन्हें ख़ुद को सुरक्षा बलों के हवाले करने को कहा जिसके बाद उन्होंने ख़ुद को जवानों के हवाले कर दिया.’

About Swati Dutta

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com