Breaking News
Home / ताजा खबर / जानिए कौन सी वो पांच अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने किए सबसे ज्यादा कमाई…

जानिए कौन सी वो पांच अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने किए सबसे ज्यादा कमाई…

सेंट्रल टैक्स पूजा कुमारी :-आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ सफल अभिनेत्रियों के बारे में जिनका 2019 अच्छी कमाई करके यह साल अपने नाम कर लिया है. सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवुड की उस अभिनेत्री के बारे में जिसने कम उम्र में ही बॉलीवुड में अपनी छाप बना ली है. हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट की आलिया भट्ट की 2019में दो फिल्मे आयी थी जो थी गली बॉय और कलंक जिसमे गली बॉय सुपरहिट गयी है और वही कलंक पूरी तरह से फ्लॉप होगया है. जिसके बाद आलिया भट्ट की फिल्मो की कमाई 244करोड़ है

दूसरी अभिनेत्री है फेयर एंड लवली में एक्ट करने वाली यामी गौतम जिसने इस बाज़ी बार ली है इस साल उनकी फ़िल्म उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक ने 245करोड़ की ताबरतोड़ कमाई की है.

तीसरी अभिनेत्री है कियारा अडवाणी जो युवा वर्ग में बहुत लोकप्रिय है कियारा ने फ़िल्म कबीर सिंह में अद्भुत कला का प्रदर्शन किया जिसके बाद कबीर सिंह इस साल की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म में रही है और इस साल इस फिल्म ने275 करोड़ की कमाई की है.

चौथी अभिनेत्री हैं तापसी पन्नू तापसी पन्नू ने इस साल दो बड़ी फिल्में की है बदला और मिशन मंगल
दोनों ही फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल क्या था. इन फिल्मों ने इस साल 302करोड़ की कमाई की है.

 

पांचवी अभिनेत्री हैं श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई की है उनकी फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. साहो फिल्म की अब तक की कमाई 309 करोड़ है.

https://www.youtube.com/watch?v=gIdgr7uMQcs

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com