Breaking News
Home / ताजा खबर / भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को खिलाई मिठाई

भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को खिलाई मिठाई

LOC और अटारी बॉर्डर पर दोनों तरफ के जवानों के बीच हुआ‌ बधाईयों और मिठाइयों का आदान-प्रदान, जानें किस बात की ख़ुशी मना रहे हैं जवान

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत पाकिस्तान के बॉर्डर पर दोनों तरफ के जवान एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए। जैसा कि आप सभी जानते हैं 14 अगस्त को पाकिस्तान आजाद हुआ था और पाकिस्तान देश की स्थापना भी 14 अगस्त को ही की गई थी जिस कारण 14 अगस्त को पाकिस्तानियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाना शुरू किया। इसी उपलक्ष में आज बॉर्डर पर तैनात दोनों तरफ के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बधाई दी। इस गर्मजोशी के माहौल को देखकर लग रहा था कि एलओसी पर शांति बनी रहेगी। लेकिन अक्सर यही होता है इसी तरह के मौके पर दोनों ही तरफ से जवान एक दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और फिर कुछ ही समय बाद वह स्वागत गोलीबारी में तब्दील हो जाता है।

भारतीय के जवानों का कहना है कि भारत बरसों से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से अच्छे संबंध स्थापित करने की कोशिश करता आया है। इसके लिए वो हमेशा ही ऐसे किसी खास मौके पर गर्मजोशी से उनका स्वागत करता है और उम्मीद रखता है कि उसके इन नेक कामों से सीमा पर शांति बनी रहेगी।

ऑफिसर ने कहा कि यहां के लोग भारतीय सेना के इन कदमों की खुलकर तारीफ करते हैं। खासकर एलओसी के आसपास के गांवों में रहने वाले लोग इंडियन आर्मी की कोशिशों की प्रशंसा करते हैं। भारत की तरफ से किया जाना वाला यह सकारात्मक प्रयास भविष्य में दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने में काफी मददगार भी साबित होता है।

केवल एलओसी पर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ ने अटारी वाघ सीमा पर भी मिठाइयों से एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया और शुभकामनाएं दी।


इस खास मौके पर दोनों ही तरफ के पास अधिकारी मौजूद थे। पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के बीच खास मौकों पर मिठाइयां और बधाई देने की परंपरा है। कई बार ऐसा होता है कि आतंकी हमलों की वजह से दोनों देशों के बीच किसी खास मौके पर ना तो बधाई दी जाती है और ना ही मिठाई। बधाई और मिठाइयों की जगह गर्मा गर्मी का माहौल बना रहता है। जैसे कि 2019 में 14 फरवरी को पुलवामा अटैक की वजह से उस वर्ष किसी भी खास मौके पर किसी तरह की बधाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com