त्तर प्रदेश कन्नौज से एक दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला सामने आया जहां आरोपियों ने दुकान पर खड़े एक दिव्यांग को बहुत बुरी तरह से पीटा
उत्तर प्रदेश कन्नौज से एक दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला सामने आया जहां आरोपियों ने दुकान पर खड़े एक दिव्यांग को बहुत बुरी तरह से ना सिर्फ पीटा बल्कि उसे बहुत अपमानित भी किया और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। जिसकी रिपोर्ट दिव्यांग में थाने में दर्ज कराई और रिपोर्ट दर्ज करते ही पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।
पीड़ित का नाम बादाम सिंह बताया जा रहा है जोकि अकबरपुर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक यह घटना शनिवार की है दिव्यांग ने पुलिस को बयान दिया है कि जब वह गांव की दुकान पर खरीदारी करने गया था तब पहले से वहां पर मौजूद गांव के ही चार युवकों ने बुरा सुलूक किया और कमेंट पास किए। विरोध करने पर एक युवक ने हाथ में डंडा मार दिया। इससे उनके बाएं हाथ की उनकी उंगली टूट गई। जिसके बाद आरोपियों ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। कपड़े भी फाड़ दिए। शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंच गए उन्होंने उसे बचाया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसे पुलिस की मदद लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
बिना डरे दिव्यांग पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुजारिश की है। सीओ छिबरामऊ ने प्रभारी निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ शिव कुमार थापा ने का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। मुकदमा दर्ज करवा कर आरोपित पकड़वाए जाएंगे।