Breaking News
Home / खेल / INDvBAN: इन तीन कारणों की वजह से हारी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने पहली बार टी-20 में हराया

INDvBAN: इन तीन कारणों की वजह से हारी टीम इंडिया, बांग्लादेश ने पहली बार टी-20 में हराया

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  बांग्लादेश ने पहली बार भारत को टी-20 मैच में हरा दिया। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को सात विकेट से हराकर जीत के साथ भारत दौरे की शुरुआत की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 148 रनों पर ही रोक दिया। बांग्लादेश की तरफ से कुल आठ गेंदबाजों ने गेंदबाजी की और भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों पर लगाम लगाकर रखी।


 

टीम इंडिया को विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ियों की कमी भी महसूस हुई। रोहित की कप्तानी में टीम ने कुछ बड़ी गलतियाँ की जिसकी वजह से मैच उनकी हाथों से निकल गया।

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद नई गेंद से बेहद धीमी शुरुआत की और 10 ओवर में तीन विकेट गंवाकर सात के रन रेट से 70 रन बनाए।

दिल्ली की पिच पर भारतीय टीम ने सिर्फ दो ही नियमित तेज गेंदबाज खिलाए। टीम की तरफ से दीपक चाहर और खलील अहमद ने ही तेज गेंदबाजी का भार संभाला। हालांकि पीच धीमी नजर आ रही थी और गेंद रुककर जा रही थी, ऐसे में अगर भारत ने एक और तेज गेंदबाज खिलाया होता तो उसका फायदा मिल सकता था।


 

वहीं मैदान में एक्टिव रहनी वाली टीम इंडिया फील्डिंग में भी काफी सुस्त नजर आई। एक समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे शिखर धवन आपसी तालमेल खराब होने की वजह से 41 रन पर रनआउट हो गए।

ऋषभ पंत ने 10वें ओवर में मुशफिकुर का एक आसान रनआउट छोड़ दिया तो वहीं क्रुणाल पंड्या ने भी 18वें ओवर में बाउंड्री के पास मुशफिकुर का ही एक अहम कैच छोड़ दिया और अतिरिक्त चार रन भी दिए।

https://www.youtube.com/watch?v=spRukxSyA3A

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com