जम्मू-कश्मीर राज्यपाल ‘सत्यपाल मलिक’ ने राज्य में गुरुवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज किए जाने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा के समापन की भी समीक्षा की, जो अमरनाथ गुफा मंदिर में भगवान शिव की पवित्र गदा (छारी) की पूजा के बाद गुरुवार को औपचारिक रूप से बंद कर दी गई थी।
बुधवार को एक हेलिकॉप्टर द्वारा गदा को पवित्र गुफा में ले जाया गया और पूजा के बाद वापस श्रीनगर लाया गया।बता दें कि इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान कोई भी दुर्घटना नहीं हुई और 30 दिनों की यात्रा मे लगभग 3.24 लाख तीर्थयात्रियों ने शिवलिंग के दर्शन किये जो की पिछले तीन सालो के आकड़ो से बहुत अधिक है।
Written by- Pooja Kumari