Breaking News
Home / देश / जेटली, जेठमलानी के निधन से खाली सीटों पर 16 अक्टूबर को उपचुनाव

जेटली, जेठमलानी के निधन से खाली सीटों पर 16 अक्टूबर को उपचुनाव

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के निधन के बाद उत्तर प्रदेश और बिहार से खाली हुईं राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. इसी दिन परिणामों की घोषणा भी कर दी जाएगी.

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना में कहा, “सांसद अरुण जेटली का 24 अगस्त और सांसद राम जेठमलानी का 9 सितंबर को निधन हो गया था. इसके बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार की दो राज्यसभा सीटें खाली हैं.”

 

Image result for JAITLEY AND JETHMALANI

 

चुनाव आयोग ने कहा कि दो सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन के लिए आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्टूबर को होगी. वहीं 9 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.


 

जेटली का निधन पिछले महीने हो गया था. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2024 में खत्म होना था. बिहार सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रतिनिधि के तौर पर चुने गए जेठमलानी का कार्यकाल 7 जुलाई, 2022 को खत्म होना था. बता दें, बिहार में 243 और उत्तर प्रदेश में 404 विधायक हैं.

WRITTEN BY : HEETA RAINA

 

https://www.youtube.com/watch?v=MwdHLrUh4bY

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com