Breaking News
Home / ताजा खबर / जॉन अब्राहम ने किया “सत्यमेव जयते” के सीक्वल का एलान

जॉन अब्राहम ने किया “सत्यमेव जयते” के सीक्वल का एलान

मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम की एक्शन -ड्रामा फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ साल 2018 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।अब जॉन ने फैंस के लिए इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा कर दी है। जॉन ने मंगलवार को फिल्म का पहला पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया। इसमें उनकी बेहतरीन बॉडी और सीने पर तिरंगा नजर आ रहा है। पोस्टर पर लिखा है, “तन, मन, धन से बढ़कर जन, गण, मन।” फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी करेंगे और यह अगले साल 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। इसी के साथ अब दिव्या खोसला कुमार भी “सत्यमेव जयते 2” से एक्टिंग में वापसी करेंगी।


 

बता दे कि फिल्म को लेकर मिलाप ने कहा कि वो पहली बार जॉन और दिव्या की जोड़ी के साथ काम करने जा रहे हैं । इससे पहले मिलाप ने जॉन के साथ फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ बनाई थी । इस फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी । पहली फिल्म के सफल होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि सीक्वल में और ज्यादा एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और पावर होगा। फिल्म को लेकर जॉन अब्राहम भी काफी उत्साहित हैं ।


 

उन्होंने कहा,”मुझे फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई। मुझे पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी। सत्यमेव जयते 2 की कहानी आज के समय को दिखाएगी। जिससे दर्शक खुद को जोड़ पाएंगे। मैं बिना वजह किसी फिल्म में काम नहीं करता। कहानी और रोल में दर्शकों के लिए एक संदेश होना जरूरी है।”

बता दें कि इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिषा आडवाणी, निखिल आडवाणी, मधु भोजवानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं ।

Written by : prachi jain

https://www.youtube.com/watch?v=ulXzwVCR6uA&t=22s

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com