Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / विवादित बयान की वजह से ही हुआ कमलेश तिवारी का कत्ल- यूपी डीजीपी

विवादित बयान की वजह से ही हुआ कमलेश तिवारी का कत्ल- यूपी डीजीपी

सेंट्रल डेस्क हीता:-   उत्तरप्रदेश पुलिस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड में साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, तिवारी की हत्या उनके 2015 मे दिए भड़काऊ भाषण के चलते हुई है. हत्या को अंजाम देने वाले दोनों लोग फिलहाल फरार हैं, लेकिन साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.सूरत का रहने वाला रशीद पठान हत्याकांड की साजिश रचने का मुख्य आरोपी है. इसके बाद मोहसिन शेख सलीम ने पूरी योजना को आगे बढ़ाया और सामान जुटाया. इन दोनों के साथ फैजान नाम के शख्स को भी पुलिस हिरासत में लेने में कामयाब रही है. रशीद पठान कंप्यूटर का जानकार और टेलर है.


 

इन तीन आरोपियों के अलावा राशिद और गौरव तिवारी नाम के शख्स को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया. गौरव गुजरात का रहने वाला है. उसने कुछ दिन पहले कमलेश से बात की थी.


 

इन सब बातों का खुलासा उत्तरप्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन में गुजरात एटीएस भी शामिल थी. फिलहाल आरोपियों का किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव सामने नहीं आया है. हत्या को अंजाम देने वाले शख्स गुजरात से हैं, लेकिन उनका उत्तरप्रदेश से भी संबंध है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=pw18jI-lSN0

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com