Breaking News
Home / ताजा खबर / पर्दे पर फिर दिखेगी ‘करण-अर्जुन’ की जोड़ी,सलमान और शाहरुख एक साथ करेंगे फिल्म

पर्दे पर फिर दिखेगी ‘करण-अर्जुन’ की जोड़ी,सलमान और शाहरुख एक साथ करेंगे फिल्म

सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं।इसी बीच बीती रात सलमान परिवार, करीबी दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया।बता दें कि सलमान ने अपना बर्थडे अपने पनवेल फार्म हाउस में मनाया है, जहां पर कई मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।अपने बर्थडे के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने बताया कि एक बार फिर वह शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं।

साथ नजर आएंगे सलमान और शाहरुख

आपको बता दें कि सलमान खान ने सोमवार को कहा है कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं,लेकिन इससे पहले दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों ‘टाइगर 3’ और ‘पठान’ में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।यशराज फिल्म्स की ‘टाइगर 3’ इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म साबित होगी,जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे और कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी।इस फिल्म फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे।

अपने फॉर्महाउस में किया सेलिब्रेशन

बता दें कि वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का भी समर्थन कर रहा है,इसमें सलमान खान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।जानकारी के अनुसार दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी,जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देने वाले हैं।इस दौरान सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ‘टाइगर’ और ‘पठान’ में साथ नजर आएंगे और इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।

बर्थडे के एक दिन फल सलमान खान काट लिया था एक सांप

गौरतलब है कि बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था,इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था,लेकिन कुछ घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहने और ट्रीटमेंट के बाद सलमान ने रविवार रात अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था।सेलिब्रेशन के दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि मेरे फार्महाउस में एक सांप घुस आया था,मैं उसे लाठी की मदद से बाहर ले गया।धीरे-धीरे वह मेरे हाथ के पास आ गया और फिर मैंने जब सांप को फार्महाउस से बाहर छोड़ने के लिए पकड़ा, तब उसने मुझे तीन बार काटा। यह एक तरह का जहरीला सांप था।मैं 6 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा और अब मैं ठीक हूं।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com