Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ भीषण ठंड,IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के साथ भीषण ठंड,IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फबारी के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल दिया है।आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह से भीषण ठंड से लोग परेशान नजर आए है, जिसके चलते सुबह से ही जगह-जगह आग जलाने और हाथ सेंकने का नजाारा देखने को मिला है।फिलहाल यहाँ पर धूप निकली है,लेकिन शीतलहर के चलते राहत नहीं मिल पा रही है।इस दौरान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया,जिसके चलते दिल्ली में शीतलहर की स्थिति बन गई है।

पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण हो रही इतनी ठंड

मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना है।बता दें कि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है तथा हल्का भी कोहरा रहेगा,जो की ठंड के साथ वाहन चालकों को परेशान कर सकता है।दिल्ली के पालम और लोधी रोड के मौसम केंद्रों ने शुक्रवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 7 डिग्री सेल्सियस और 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और इसके साथ ही आइएमडी ने 3 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी कर दी है।बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर कई दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह ही ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ

बेवजह घर से बाहर न निकले-मौसम विभाग

मौसम विभाग केअनुसार सर्द हवाओं के चलते अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली में सर्दी इसी तरह जारी रहेगी।जिसके मद्देनजर मौसम विभाग ने दिल्ली-में अगले दो दिनों के दौरान यलो अलर्ट जारी किया है और इसके साथ ही लोगों को सलाह दी है कि बेवजह घर से बाहर न निकले।मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी दिशा से चल रही हवा अब उत्तर-पश्चिम हो गई है,जिससे मैदानी इलाकों में बर्फीली हवाओं का दौर शुरू हो गया है। इस वजह से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश के इलाकों में शीतलहर शुरू होगी।बता दें कि बुधवार और बृहस्पतिवार को सुबह से शाम तक धूप निकलने से दिन में तो सर्दी से राहत मिल रही है,लेकिन सूरज अस्त होने के बाद सर्दी का प्रकोप बढ़ रहा है।गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से अधिकतम तापमान 17-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है,लेकिन न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है। बता दें कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री था,जो की बृहस्पतिवार को पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

About P Pandey

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com