Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ,ट्वीट के जरिये लोगों को दी बधाई

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में किया इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ,ट्वीट के जरिये लोगों को दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली परिवहन निगम के आइपी डिपो से पहली इलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ किया है।आपको बता दें कि यह पहली इलेक्टि्रक बस 27 किलोमीटर लंबे रूट पर चलेगी जो की फाइनल कर दिया गया है।बता दें कि यह रूट लुटियंस जोन सहित दिल्ली के प्रमुख हिस्सों को कवर करेगा।दिल्ली में आज से पहली इलेक्ट्रिक बस चलनी शुरू हो गई है।इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया है और दिल्ली के लोगों को नई शुरुआत के लिए बधाई भी दी है।

फिलहाल यह बस अभी कुछ दिन ट्रायल के रूप में चलेगी।जिसके बाद फरवरी के दूसरे सप्ताह तक दिल्ली में 50 और इलेक्ट्रिक बसें भी आ जाएंगी।इसके बाद से दिल्ली सरकार द्वारा अप्रैल-मई के महीने तक दिल्ली की बसों के बेड़े में 300 इलेक्ट्रिक नई बसों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और इसे पूरा करने की दिल्ली सरकार की पूरी कोशिश भी रहेगी।इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहली इलेक्ट्रिक बस सड़क पर उतरी है और ये कई मायनों में महत्वपूर्ण है।दिल्ली में परिवहन के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई है और इससे प्रदूषण पर लगाम लगेगी।इसके बाद 300 बस और कुछ वर्षों में 2,000 इलेक्ट्रिक बस आएंगी।इसके साथ ही पंजाब विधानसभा चुनाव के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान मंगलवार की दोपहर 12 बजे किया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस के संचालन के लिए एक अपेक्षाकृत छोटा मार्ग चुना गया है,जो की बस को एम्स जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को इंडिया गेट,दिल्ली उच्च न्यायालय,आइटीओ आदि से जोड़ने के लिए एक दिन में 8 से 10 चक्कर लगाएगी और साथ ही यह पहली बस है और 299 और आने वाली हैं।बता दें कि फरवरी के पहले सप्ताह तक 50 और बसों का लक्ष्य रखा गया है।दरहसल बस का पंजीकरण पूरा हो चुका है तथा इसे जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर देखा जाएगा।डीटीसी की ओर से लगाई जा रही 300 इलेक्ट्रिक बसों में बसें और ड्राइवर निजी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे और निगम इन्हें अपने मार्गों पर संचालित करेगा और अपने कंडक्टरों को तैनात करेगा।

About P Pandey

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com