फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।वहीं सपा में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारे में उनके शिकोहाबाद से सपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर हलचल मच गई हैं।दरहसल सपा की तरफ से प्रबल दावेदार एक पूर्व विधायक सहित कुछ अन्य सपा नेता हैं।
विधानसभा चुनाव से पास आने के साथ राजनीतिक उथल-पुथल जिले में शुरू हो गई है। बता दें कि शिकोहाबाद से भाजपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने गत दिवस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और शुक्रवार को लखनऊ में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
वहीं डॉ. मुकेश वर्मा के सपा में शामिल होने के बाद जिले के राजनीतिक हल्के में चर्चा है कि वह कहीं शिकोहाबाद सीट से दावेदारी प्रस्तुत न कर दें।यादव और निषाद वोट बैंक बाहुल्य इस सीट पर वह फिट बैठते हैं।लेकिन सपा की तरफ से एमएलसी डॉ. दिलीप यादव, डॉ. संजय यादव के अलावा पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
इस दौरान डॉ. मुकेश वर्मा ने बातचीत मे कहा कि मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हूं।शिकोहाबाद की जनता की पांच वर्ष तक सेवा की है और मेरी इच्छा है कि आगे भी सेवा का मौका राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे तो मैं तैयार हूं।इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार काम करूंगा।