इंडियन प्रीमीयर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक सेटल नहीं हो सकी है। हाल ही में टीम ने अपना कैप्टन भी बदल दिया है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो सका है। दिनेश कार्तिक को हटाकर इयोन मोर्गन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके और पिछले मैच में टीम को मुंबई इंडियंस से आठ विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। आज केकेआर को डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद से टकराना है। डबल हेडर में आज का ये पहला मुकाबला होगा।
माना जा रहा है कि इस मैच में मॉर्गन अपनी पिछली हार से सबक लेकर कुछ बदलाव कर सकते हैं। हैदराबाद की टीम भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है ऐसे में जीत हासिल करने की संभावना केकेआर के लिए बनी रहेगी। हालांकि इयान मॉर्गन को इसके लिए अपने खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करना होगा और प्लेइंग इलेवन में एक अच्छा कॉम्बिनेशन फील्ड पर उतारना होगा। हालांकि मॉर्गन हैदराबाद के लिए किस खिलाड़ी को हथियार बनाएंगे ये देखने वाली चीज होगी। राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, दिनेश कार्तिक, सभी अच्छा खेल सकते हैं बस टीम को एक मोराल बूस्ट की जरूरत है। वहीं आंद्रे रसेल को लेकर भी टीम को अहम फैसला लेना होगा। टीम की गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी अच्छा खेल रहे हैं। जो टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
दूसरी तरफ हैदराबाद की बल्लेबाजी टीम के लिए खासी परेशानी का सबब बनी हुई है। कप्तान डेविड वार्नर अच्छा खेल रहे हैं लेकिन उन्हें अपने बल्लेबाजों में कैसे जोश भरना है ये अहम होगा। टीम में जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और केन विलियम्सन जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन मैच में उनका चलना बेहद जरूरी है। गेंदबाजी के लिहाज से हैदराबाद के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं जो मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं। मोहम्मद नबी को इस मैच में मौका मिल सकता है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम—-
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम। सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम —-
डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी। नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव।