Breaking News
Home / ताजा खबर / कुमार विश्वास ने अपने मजाकिया अंदाज़ में पकिस्तान पीएम पर जोरदार तंज कसा कहा ……

कुमार विश्वास ने अपने मजाकिया अंदाज़ में पकिस्तान पीएम पर जोरदार तंज कसा कहा ……

हाल ही में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से जाने से पकिस्तान ने ऐतराज जताया था। जिसके चलते कश्मीर मामले पर सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा ( यूएनससी) एक बंद कमरे की बैठक में पकिस्तान और चीन के मंसूबो पर पानी फिरने के बाद डॉ कुमार विश्वास ने जोरदार तंज कसा है।


कुमार विश्वास ने अपने अनूठे अंदाज़ में तुकबंदी के जरिये चुटकी ली। विश्वाश ने अपने ट्वीटर अकाउंट  पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ यूएन से लौटे मुंह लटकाए, पाक चाइना मिलकर गाए, दोनों किसी को नज़र नहीं आये, चल सिंधु में डूब जाएं। आपको बता दे कि यूएनसी की बैठक में जम्मू- कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने में जुटे पकिस्तान और उसके सहयोगी देश चीन को भी तगड़ा झटका लगा. सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की यह बंद कमरे की बैठक बेनतीजा और बगैर किसी बयान के समाप्त हुई। सूत्रों मुताबिक सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ इस चर्चा में भारत ने एक-एक कर  पकिस्तान की सारी दलीले ध्वस्त कर दी। वही दूसरी तरफ भारत का यह रुख रहा कि कैसे कोई संवैधानिक मामला शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। जैसा कि पकिस्तान ने अनुच्छेद 370 के संदर्भ में दावा किया है। सूत्रों के मुताबिक़ खबर है कि,फ्रांस  ने कहा कि वह क्षेत्र की स्थति पर नज़र रखे हुए है। उसकी प्राथमिकता यह है कि भारत एवं पकिस्तान द्वपक्षीय संवाद करे अमेरिका और जर्मनी का भी यही रुख था। इस बात को लेकर कुमार विश्वास ने अपने मजाकिया अंदाज़ में पकिस्तान पीएम को टैग करते हुए जोरदार तंज कसा।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com