झुग्गियों में जाने से मिलती है प्रेरणा – मनोज तिवारी
News10India
May 7, 2019
ताजा खबर, दिल्ली - एनसीआर, राजनेता
455 Views
भोजपुरी दुनिया के बादशाह और वेस्ट दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार को जब उनसे पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया तो किस प्रकार उन्होंने जवाब दिया आइये जानते है मनोज तिवारी की जुबानी ।
मनोज तिवारी
1. आपके ज़िंदगी के सफर का सबसे सुहावना पल ?
एक यादगार लम्हा मेरे लिए वो था जब 1996 में मेरा पहला एल्बम हिट हुआ और दूसरा जब 2012 में नरेंद्र मोदी ने मेरे नाम से पुकारा था।
2. आपके ज़िंदगी के सबसे ख़राब पल कौन से थे ?
बेटी को इस दुनिया से चले जाना वो पल मेरे लिए बहुत ही दुखदायी था।
3. आपके आय का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
कलाकार हूँ गीत-संगीत ही मेरी दुनिया थी।
4. कौन सा स्ट्रीट फ़ूड पसंद है और कहाँ का ?
बनारस वाले गोल गप्पे और चाउमिन
5. दिल्ली में कौन सी जगह सबसे पसंदीदा है ?
मुझे झुग्गियों में जाने से सुकून मिलता है। इससे मुझे उनकी तकलीफ समझ आती और कुछ करने का प्रोत्साहन मिलता है।
6. अगर आप नेता नहीं होते तो क्या होते ?
पुलिस इंस्पेक्टर होता। क्यूंकि मैं सब इंस्पेक्टर भर्ती हो चूका था। अगर कहीं भी होता तो देश के ही लिए काम करता।
7. दिल्ली की कुछ ऐसी बातें जो आपके पसंद नहीं ?
मुझे दिल्ली की सबसे गन्दा चीज़ पोल्युशन लगता है। जब लोगों को मास्क के साथ बाहर निकलते देखता हूँ तो काफी बुरा लगता है।
8. आपके लिए सबसे मुश्किल सब्जेक्ट ?
फिजिक्स मेरे लिए काफी मुश्किल था।
9. आपके सबसे मनपसंद मूवी और एक्टर कौन से है ?
गंगा-जमुना मेरे पसंदीदा मूवी है। अमिताभ बच्चन को मैं आदर्श मानता हूँ।
10. कौन सा गेम खेलना और देखना पसंद है और कोई आपका पसंदीदा खिलाडी ?
क्रिकेट और कबड्डी देखना मुझे पसंद है और धोनी मेरे पसंदीदा खिलाड़ी है।