बंगाली मार्किट के गोल गप्पे मुझे काफी पसंद है : आतिशी
News10India
May 7, 2019
ताजा खबर, दिल्ली - एनसीआर, राजनेता
482 Views
ईस्ट दिल्ली से आतिशी का नाम भी एक ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जिन्होंने राजनीति मैदान में अपनी धाक खुद से जमाई हो।
एक साक्षात्कार में जब उनसे निजी ज़िंदगी से जुडी 10 सवालों को पूछा गया तो आप के प्रत्याशी आतिशी ने किस अंदाज में सभी प्रश्नो का उत्तर दिया आइये जानते है।
आतिशी
1. आपके ज़िंदगी के सफर का सबसे सुहावना पल ?
जब प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा सरकारी स्कूलों का परिणाम बेहतर आया था।
2. आपके ज़िंदगी के सबसे ख़राब पल कौन से थे ?
जब भी मैं गरीबी देखती हूँ मन व्याकुल हो जाता है।
3. आपके आय का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
नौकरी की थी। उसकी बचत पर इंट्रेस्ट मिलता है।
4. कौन सा स्ट्रीट फ़ूड पसंद है और कहाँ का ?
मुझे बंगाली मार्किट के गोल गप्पे बहुत ज्यादा ही पसंद है।
5. दिल्ली में कौन सी जगह सबसे पसंदीदा है ?
विनोद नगर का एक सरकारी स्कूल वहां जाने पर मुझे राहत महसूस होता है।
6. अगर आप नेता नहीं होते तो क्या होते ?
अगर मैं नेता नहीं होता तो शायद मैं शिक्षक या समाजिक कार्यकर्ता होता।
7. दिल्ली की कुछ ऐसी बातें जो आपके पसंद नहीं ?
यहां की ट्रैफिक। जिसके चलते एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी असहज महसुस करती हूँ।
8. आपके लिए सबसे मुश्किल सब्जेक्ट ?
‘फिजिक्स’ मेरे लाइफ के लिए काफी मुश्किल था।
9. आपके सबसे मनपसंद मूवी और एक्टर कौन से है ?
मुझे हैरी पॉटर देखने में काफी दिलचस्पी है और उसके सारे एक्टर अच्छे लगते है।
10. कौन सा गेम खेलना और देखना पसंद है और कोई आपका पसंदीदा खिलाडी ?
मुझे टेनिस देखने और खेलने में अच्छा लगता है। मेरा पसंदीदा खिलाडी रोजर फेडरर है।