Breaking News
Home / ताजा खबर / क्रिकेटर से नेता बने “गौतम गंभीर” के बारे में 10 बड़ी बातें …

क्रिकेटर से नेता बने “गौतम गंभीर” के बारे में 10 बड़ी बातें …

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए सभी नेताओं से पत्रकार चुनाव सम्बंधित सवाल पूछने में लगे हैं लेकिन उनके निजी ज़िंदगी के बारे में कोई नहीं पूछता। तो आइए जानते हैं ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर से पूछे गए 10 सवाल जो उनके निजी ज़िंदगी से ताल्लुक रखता है।

Related image

 गौतम गंभीर –

1. आपके ज़िंदगी के सफर का सबसे सुहावना पल ? 
     नामांकन के दौरान जनता ने जो प्यार दिया वो सबसे खास पल रहा।

2. आपके ज़िंदगी के सबसे ख़राब पल कौन से थे ?
      बुरे पलों को याद रखने की आदत नहीं है।

3. आपके आय का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
       मेरे ज़िंदगी की आधी सफर क्रिकेट से ही गुजरा है।
क्रिकेट ही प्रोफेशन है। 

4. कौन सा स्ट्रीट फ़ूड पसंद है और कहाँ का ?
     गौतम ने हँसते हुए उत्तर दिया कि करोल बाग में सिंधी टिक्की वाला और ओम भटूरे।

5. दिल्ली में कौन सी जगह सबसे पसंदीदा है ?
     उन्होंने कहा घर ही मेरा सबसे पसंदीदा और सुकुन देना वाला जगह है।

6. अगर आप नेता नहीं होते तो क्या होते ?
     क्रिकेट ही मेरी दुनिया थाी स्वाभाविक बात है क्रिकेट से जुड़े कार्यों को ही आगे जारी रखता।

7. दिल्ली के कुछ ऐसी बातें जो आपको पसंद नहीं ?
      दिल्ली का एयर पोल्युशन मुझे बिल्कुल भी रास नहीं आ रही।

8. आपके लिए सबसे मुश्किल सब्जेक्ट ?
       ‘मैथ्स’ शुरू से मुझे मुश्किल में डाल देता था।

9. आपके सबसे मनपसंद मूवी और एक्टर कौन से है ?
      गौतम ने कहा मनोज कुमार की ‘शहीद मूवी’ मैंने कई दफा देखी है और मुझे काफी पसंद है।
       इस समय रणवीर कपूर एक्टरों में सबसे पसंदीदा है।

10. कौन सा गेम खेलना और देखना पसंद है और कोई आपका पसंदीदा खिलाडी ?
      क्रिकेट के अलावा फुटबॉल खेलना और देखना बहुत पसंद है। रोनाल्डो पसंदीदा खिलाडी है।

About News10India

Check Also

HMPV वायरस के देश में अब तक 7 मामले गुजरात, बेंगलुरू के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस की एंट्री

गुजरात, बेंगलुरु के बाद अब महाराष्ट्र में भी वायरस के मामले पाए गए हैं, महाराष्ट्र …

One comment

  1. I’m gone to convey my little brother, that he should also go
    to see this weblog on regular basis to obtain updated
    from most up-to-date gossip.

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com