माया 48 घंटे और योगी 72 घंटे चुनाव प्रचार से दूर
News10India
April 15, 2019
उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड, ताजा खबर, राजनीति, राजनेता, राज्य
399 Views
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा अध्यक्ष मायावती पर क्रमशः 72 घंटे और 48 घंटे चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया है। दोनों नेता अपने प्रत्यशियों के लिए चुनाव प्रचार करते नज़र नहीं आने वाले है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली बायानबाजियों के खिलाफ सख़्त कदम अपना लिया है। जहां मायावती को मुस्लिम मतदाताओं से की गई अपील को लेकर नोटिस थमाया है। तो वहीं योगी आदित्यनाथ मेरठ की जनसभा में कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है।
जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों नेताओं के उपर एक याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट के पूछे जाने पर चुनाव आयोग ने बयान दिया था कि हमारे पास अधिकार कम है। हमलोग नेताओं के ऊपर करवाई नहीं कर सकते। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सहमति जताई।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग से पूछा कि बताइये अब आप क्या करने वाले हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से पेश हुए वकील ने कहा कि सांविधानिक निकाय ऐसे मामलों में नोटिस और उसके बाद एडवाइजरी जारी कर सकता है। इसके बाद भी यदि कोई नेता ऐसी बायानबाजी जारी रखता है तो उसके खिलाफ कानून के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज करा सकता है। उसके पास किसी नेता को अयोग्य ठहराने की शक्ति नहीं है। अब इस मामले मंगलवार को साढ़े 10 बजे सुनवाई होगी।