Breaking News
Home / ताजा खबर / धार्मिक आयोजन में प्रसाद में मिलाया मांस

धार्मिक आयोजन में प्रसाद में मिलाया मांस

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक धार्मिक आयोजन के बाद बांटे गए प्रसाद में मांस मिलाकर खिला दिए जाने के मामले में पुलिस ने एक वर्ग विशेष के 50 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमे से 23 नामजद और बाकी अज्ञात है।


पुलिस उप अधीक्षक दिनेश कुमार ने अनुसार सालट गांव में गत 31 अगस्त को पीर बाबा की मजार में उर्स का आयोजन किया गया था, जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों के समाप्त होने के बाद आम जनमानस को प्रसाद वितरण किया गया और प्रसाद में आयोजकों द्वारा प्रसाद में भैंसे का मांस डालकर लोगों को खिलाया गया। घटना कि सूचना मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

 

सूचना मिलते ही पहले पंचायत जोड़ी गई जिसमें ग्रामीणों का धर्म भ्रष्ट होने पर पंच फैसले द्वारा आरोपियों को गांव में भागवत कथा का आयोजन कराने, सामूहिक भोज और ग्रामीणों को गंगा स्नान कराने का दंड सुनाया गया था, लेकिन संबंधित पक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया।आखिर में मुद्दे की गंभीरता को देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को रजामंद कर मामले को सुलटा दिया था, लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि चरखारी के बीजेपी विधायक बृज भूषण राजपूत ने सालट गांव पहुंचकर प्रकरण में लोगों से जानकारी ली।

Written By : Ayushi Garg

https://www.youtube.com/watch?v=18bmn-kjDUM&feature=push-u-sub&attr_tag=ooQIE3cXHDYrwVBG%3A6

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com