जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 हटाने के बाद वहां पैदा हुए उथल-पुथल वाले हालात अब धीरे-धीरे शांत होने लगे हैं। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों डोडा, किश्तवाड़, रामबाण, राजौरी और पुंछ की मोबाइल सेवाएं बहाल कर दी हैं।
आपको बता दें कि इन जिलों की मोबाइल सेवाएं उस समय बंद कर ली गई थी, जब 5 अगस्त को केंद्र सरकार सदन में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल 2019 लेकर आई थी।
Mobile phone services snapped across #JammuAndKashmir since August 5, resumed in five districts of Jammu region- DODA, KISHTWAR, RAMBAN, RAJOURI and POONCH pic.twitter.com/DO6BK3halF
— ANI (@ANI) August 29, 2019
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि ‘नरेंद्र मोदी की सरकार का अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी करने का निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों की भलाई के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य प्रशासन कश्मीर घाटी में मौतों का कोई आंकड़ा नहीं छिपा रहा है, यहां किसी की भी मौत नहीं हुई है।’
Written by – Heeta Raina
https://youtu.be/ZQCsSesuxQQ