Breaking News
Home / ताजा खबर / स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक का सफर होगा आसान, पीएम मोदी देंगे ये सौगात

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक का सफर होगा आसान, पीएम मोदी देंगे ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के केवडिया से एक अहम सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। जिसमें काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन भी शामिल है। ये ट्रेनें केवड़िया यानि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर को जोड़ेंगी। 

दरअसल केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस किया गया है। केवड़िया स्टेशन देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन बना है। आठ शहरों से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जुड़ जाने से देश के पर्यटकों को यहां पहुंचने में आसानी होगी और टूरिस्ट की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक चलने वाली पहली ट्रेन 09130 काशी-केवड़िया महामना 11.20 बजे कैंट स्टेशन से रवाना होगी। वाराणसी से केवड़िया तक चलने वाली ये ट्रेन हर हफ्ते जाएगी।

इन ट्रेनों की होगी शुरुआत —
दादर-केवड़िया एक्सप्रेस, दादर से केवडिया रोजाना चलेगी
जन शताब्दी एक्सप्रेस, अहमदाबाद से केवडिया रोजाना चलेगी
निजामुद्दीन-केवडिया संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलेगी
केवडिया-रीवा एक्सप्रेस, केवडिया से रीवा तक हफ्ते में एक बार चलेगी
चेन्‍नई-केवडिया एक्‍सप्रेस, चेन्नई से केवडिया हफ्ते में एक बार
एमईएमयू ट्रेन ,प्रताप नगर से केवडिया तक रोजाना चलेगी
एमईएमयू ट्रेन, केवडिया से प्रतापनगर तक रोज चलेगी

About Sakhi Choudhary

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com