लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच परेशानी देखा जा सकता है। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख ओवैसी ने बयान जारी किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप 300 सीट जीतकर यह समझते हैं कि हम मनमानी करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता और न ही होने देंगे।
Asaduddin Owaisi, AIMIM: Agar koi ye samajh raha hai ki Hindustan ke Wazir-e-Azam 300 seat jeet ke, Hindustan pe manmani karenge, nahi ho sakega. Wazir-e-Azam se hum kehna chahte hain, Constitution ka hawala dekar, Asaduddin Owaisi aapse ladega, mazluumon ke insaaf ke liye ladega pic.twitter.com/E15KAlAyVX
— ANI (@ANI) June 1, 2019
ओवैसी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री से हम कहना चाहते हैं “संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा, कमजोर लोगों के लिए लड़ेगा, हिंदुस्तान को आबाद रखना है, हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के हकदार हैं, किराएदार नहीं हैं हिस्सेदार रहेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि अगर पीएम को लगता है कि ‘मुसलमान डर में रहते हैं, तो क्या वह उन गिरोहों को रोकेंगे, जो गाय के नाम पर मुसलमानों की हत्या कर रहे हैं, हमारे वीडियो लेकर निचा दिखाने की कोशिश की जा रही हो।’
आपको बता दें कि इससे पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय के मामले पर पीएम मोदी से कई सवाल उठ चुके हैं। ओवैसी ने लोकसभा चुनाव में बने सांसद के ऊपर कहा कि पीएम हमें बता सकते हैं कि उनकी पार्टी के 300 में से कितने मुस्लिम सांसद हैं जो लोकसभा से चुने गए है।
इस से पहले प्रधानमंत्री मोदी ये कहते नज़र आये थे कि जिस तरह से हमे गरीबी दूर करना है वैसे ही माइनॉरिटी को भी दूर करना है। माइनॉरिटी के साथ छल हुआ है और 2019 में आपसे अपेक्षा करने आया हूं कि हमें इस छल में छेद करना है। हमें विश्वास जीतना है।
ओवैसी लगातार भाजपा की नीतियों पर सवाल उठाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते रहते हैं आईएमआईएम के लोकसभा में इस बार 2 सांसद हैं जबकि 2014 में पार्टी का एक सांसद था।