नगर निगम के कई सफाई कर्मी इस समय हड़ताल पर हैं ऐसे में नगर निगम एवं आवास विभाग ने राज्य भर के नगर निकास प्रशासन को हड़ताल पर बैठे सभी सफाई कर्मियों को सख्ती से हटाने का निर्देश दिया है
इतना ही नहीं नगर निगम का कहना है कि अगर हड़ताल पर बैठे किसी सफाई कर्मी ने अन्य किसी कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को तंग किया या उनके कार्य में बाधा डालने की कोशिश की तो ऐसे में हड़ताल पर बैठे सभी कर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘पैसे का मोह अनमोल’, खाते में आए 5.5 लाख रुपए कहा प्रधानमंत्री मोदी ने दिए हैं,वापिस क्यों करूँ
इस मामले में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने गुरुवार को राज्य के सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की और इस बैठक में सफाई कर्मियों के हड़ताल से उत्पन्न होने वाले स्थिति की जानकारी ली इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि विभिन्न स्थानों पर आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
गुरुवार को हुए बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि हड़ताल के दौरान नगर निकायों में आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से सफाई का कार्य कराया जाए साथ ही यह भी कहा कहा गया है कि जिन नगर निगमों के साथ आउटसोर्सिंग एजेंसी नहीं है वह जल्द ही उनका उपाय ढूंढो इस मामले में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव सतीश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों व आरक्षी अधीक्षक को निर्देश जारी करते हुए कहा कि हड़ताल पर बैठे किसी भी सफाई कर्मी के द्वारा अगर किसी भी तरह की क्षति या बाधा उत्पन्न की जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ साथ यह भी निर्देश दिया गया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं दूसरे निर्देश में सिंह ने सभी नगर निगमों के आयुक्त व सभी नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को कहा कि हड़ताल अवधि तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हड़ताल पर गए कर्मियों की संख्या के बराबर की संख्या में आउटसोर्सिंग एजेंसी या निकटवर्ती नगर निकायों में कार्यरत एंजेसियों की सेवा ली जाए।
उनके निर्देशानुसार दैनिक पारिश्रमिक पर कर्मियों की सेवा ली जा सकती है। जिससे कि वर्तमान में विश्व व्यापी कोरोना महामारी इत्यादि के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से की जा सके। उनका कहना है कि हड़ताल अवधि में शहर की साफ सफाई आदि किसी भी प्रकार से प्रभावित न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। शुक्र है कि राज्यभर के नगर निकायों के 30 हजार से अधिक सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं। गत सात सितंबर से इनकी हड़ताल चल रही है।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।