Breaking News
Home / ताजा खबर / सिर्फ 1 लाख के लिए बहु की हत्या !

सिर्फ 1 लाख के लिए बहु की हत्या !

दहेज के लालची ससुराल वालों ने 6 साल बाद की बहू की हत्या

लखनऊ से एक दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया जहां शादी के 6 साल बाद घर की बहू की दूल्हे समेत ससुराल वालों ने मिलकर हत्या कर दी। ससुराल वालों पर आरोप है कि उन्होंने शादी में एक लाख रुपए और एक बाइक की मांग की थी। जो कि दुल्हन का भाई पूरा नहीं कर सका। जिसके लिए बार-बार उसे प्रताड़ित किया जाता था और 6 साल बाद इस बात से खफा ससुराल वालों ने दुल्हन की हत्या कर दी।

घटना के बाद पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। यह खबर मिलते ही बिना देर किए दुल्हन का भाई और पुलिस दोनों तो घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव की जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद दुल्हन के भाई ने पुलिस को बयान दिया और मृतिका के परिवार वालों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए कई धाराओं के तहत सभी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: एक पालतू कुत्ता बना विवाद और हत्या की वजह।

उस इलाके के थानाध्यक्ष फिरोज कुमार ने कहा कि श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना के पसियनपुरवा एलहवा निवासी दिलीप कुमार ने अपनी चचेरी बहन पूनम की शादी छह वर्ष पूर्व दरगाह के जोहरा निवासी भोला के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से बहन से दहेज में एक लाख रुपये और नकद व बाइक की मांग की जाने लगी। परिवार के गरीब होने का हवाला देते हुए जब असमर्थता जताई गई तो उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।

इस प्रताड़ना और हम की जानकारी बहन ने कई बार ने घर आने के बाद दी, लेकिन उसे समझाकर फिर ससुराल रहने के लिए भेजा जाता रहा। आरोप है कि शुक्रवार देर रात दहेज लाने के लिए फिर पति व अन्य परिवारजन पूनम पर दबाव बनाने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई, इसके बाद उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। प्रभारी एसओ ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति दिलीप के अलावा सास एवं ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता भी चल जाएगा। एसओ का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

About news

Check Also

Maharasthra में ‘कैश फॉर वोट’ का विवाद, BJP नेता विनोद तावड़े ने आरोपों को झूठा बताया !

Written By : Amisha Gupta महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों से एक दिन पहले ‘कैश फॉर …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com