सरकार कानून बनाती है और खाकी वर्दी उसकी धज्जियां उड़ती है, मदद तो दूर शिकायतकर्ता महिला को ही सरेआम थप्पड़ मारती है
यूपी से खाकी वर्दी को शर्मिंदा कर देने वाला एक मामला सामने आया जहां थाने में आई महिला को दरोगा ने गर्दन पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दिया, उसके बाद वीडियो बना रहे उसके बेटे को भी मारने के लिए दौड़ा। जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो एसपी ने दरोगा संदीप यादव को सस्पेंड कर दिया।
यह घटना यूपी झांसी के प्रेम नगर थाने की है जहां परिजनों के साथ महिला जब थाने पहुंची तो दरोगा ने उसकी बात सुनने के बजाय उस पर थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दिया। जिसकी महिला के बेटे ने वीडियो बना ली। जैसे ही दरोगा ने देखा कि बेटा वीडियो बना रहा है उसे भी मारने के लिए दौड़ा। इस घटना के बाद एसपी ने दरोगा संदीप यादव को ना सिर्फ जो केस को हैंडल कर रहा था वह किसी और को दे दिया बल्कि सस्पेंड भी किया।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में खोले जा रहे माध्यमिक स्कूल।
एक तरफ तो महिलाओं के लिए तरह-तरह के कानून बनाए जाते हैं नियम लागू किए जाते हैं सुरक्षा प्रदान की जाती है और दूसरी तरफ ऐसे खाकी वर्दी वाले उन नियमों का और सरकार के फैसलों की धज्जियां उड़ाते हैं।
जानकारी के मुताबिक उस क्षेत्र में दो महिलाओं के बीच हो रहे मकान का विवाद थाने पहुंचा था। मीना नाम की महिला ने संध्या नाम की महिला के पास साल 2019 में एग्रीमेंट कर अपना मकान गिरवी रखा था। हाल में संध्या ने न्यायालय के माध्यम से मीना को नोटिस भेज दिया, इस पर मीना घबरा गई और धोखाधड़ी की शिकायत लेकर चौकी पहुंची।
आरोप है कि पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाकर वहां से चलता कर दिया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मीना परिजनों को लेकर थाने पहुंच गई। थाने में महिला हेल्प डेस्क में शिकायत की, लेकिन मामला चौकी क्षेत्र का होने पर उसे वहां भी टरकाने का प्रयास किया गया। इस पर उसने थाना प्रभारी व उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को कहा। इस पर दरोगा संदीप यादव ने मीना को फटकारना शुरू कर दिया। मीना का आरोप है कि उन्होंने दरोगा को रोकने की कोशिश की तो उसे थप्पड़ जड़ दिया दिया। इस बीच दरोगा की नजर वीडियो बना रहे महिला के बेटे पर पड़ी तो वह उसे मारने के लिए दौड़ा। मीना ने रोकने की कोशिश की तो दरोगा ने गर्दन पकड़कर धक्का देकर गिरा दिया। जिसके बाद इस घटना की वीडियो वायरल हो गई।