बिहार के भागलपुर से जयनगर मिथिलांचल के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने दी “इंटरसिटी एक्सप्रेस” की नयी सौग़ात।
ग़ौरतलब है कि भागलपुर से मिथिलांचल बीच सीधी ट्रेन सेवा सोमवार से प्रारंभ हो गई है। अब भागलपुर से मिथिलांचल ट्रेन से पूरी तरह से जुड़ चुका है। इसके साथ-साथ अब ट्रेन के माध्यम से भागलपुर जनपद वसियों का नेपाल आना-जाना और भी आसान हो गया है। इस ट्रेन के चलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर बांका और झारखंड के यात्रियों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
इस ट्रेन के शुरू होने से ना सिर्फ़ बिहार में यात्रा करना आसान हुआ बल्कि सदियों से पड़ोसी देश नेपाल से मैत्री के नए आयाम की सम्भावना को बल मिला। इससे पहले इस रूट पर यात्रियों की काफ़ी मशक़्क़त का सामना करना पड़ता था और समय की बर्बादी भी होती थी।
इंटरसिटी एक्सप्रेस (05553 / 05554) को मेयर सीमा सांसद अजय मंडल एवं अन्य पदाधिकारियों की टीम ने हरी झंडी दिखायी। इसके बाद रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की।
भारतीय रेल द्वारा भागलपुर से जयनगर तक नई रेल सेवा आरंभ की गई है। इससे मिथिलांचल, उत्तरी बिहार का मधुबनी जिला अब पूर्वी बिहार के भागलपुर जिले तक एक्सप्रेस रूट द्वारा जुड़ जाएगा।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 25, 2021
सुगम आवागमन के साथ यह रेल सेवा क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगी। pic.twitter.com/RAW6SUtmRU