Breaking News
Home / छात्र के विचार / UPSC ने जारी किया Result, 759 उम्मीदवारों के भविष्य में लगा चाँद

UPSC ने जारी किया Result, 759 उम्मीदवारों के भविष्य में लगा चाँद

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार को सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आपको बता दे कि कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप कर अपने परिवार और शहर का नाम रौशन किया है। वहीं दूसरा स्थान अकशत जैन को मिला। तीसरा स्थान जुनैद अहमद के नाम रहा।

पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली कार्यालय में में आयोजन किया गया था। जहां IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

वहीं महिलाओं की बात करे तो में सृष्टि जयंत देशमुख ने UPSC परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल किया। और महिलाओं के तरफ से पहला।

आप को बता दे कि अगर कोई भी उम्मीदवार इन नतीजों से जुड़ीं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से यूपीएससी ऑफिस से या फिर 23385271 /23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे।

फाइनल मेरिट 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन पर किया गया। कुल 759 उम्मीदवारों में जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।

 

About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com