शनिवार को BSEB यानि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परिणाम आरके महाजन जो की शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव है ने बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में आज 12:30 बजे जारी किया गया है। परीक्षा का रिजल्ट बेहतर बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि ऐसा पहली वार हो रहा है की मैट्रिक और इंटर का परिणाम अप्रैल महीना में ही घोषित कर दिया गया हो। दरअसल पिछले शनिवार को इंटर के परिणाम घोषित किया गया था।
इस बार मैट्रिक में कुल इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने फार्म भरा था। इनमें 8,23,534 छात्र व 8,37,075 छात्राएं शामिल थी।
वहीं बात करे रिजल्ट परसेंटेज की तो परीक्षा में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है वो बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर नतीजे ( bseb patna 10th result 2019) चेक कर सकते हैं।
https://youtu.be/z0-_loscStM