Breaking News
Home / ताजा खबर / पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हुई हत्या

पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हुई हत्या

बिहार में जारी पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में वोटों की गिनती के बीच एक नव निर्वाचित मुखिया की शूटर्स ने दिनदहाड़े हत्या कर दी।बता दें कि घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के इलाके की है।जहां पर रामपुर फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया नीरज कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

आपको बता दें कि मुखिया नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,जिनको इलाज के लिए उनके समर्थक अस्पताल ले गए,लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई।जानकारी के अनुसार नीरज कुमार लगातार दूसरी बार रामपुर फरीदपुर पंचायत से मुखिया निर्वाचित हुए थे,ऐसे में चुनावी रंजिश को लेकर ही उनको गोली मारे जाने की चर्चा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और पांच गोलियां मारने के बाद वहां से चले गए।बता दें कि मुखिया को अपराधियों ने इतनी गोलियां मारीं कि वो वहीं बेसुध होकर गिर पड़े थे,इसके बाद उनको नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया,जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया है।इस हत्या की घटना से नाराज लोगों ने फरीदपुर बाजार में सड़क पर उतर कर जाम कर दिया है।इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है।

About P Pandey

Check Also

मोदी सरकार का नारा लगाने वाली मुस्लिम महिला के साथ मारपीट मामले में केस दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भाजपा का …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com