एयर इंडिया को लेकर सरकार ने किया बड़ा खुलासा सरकार अगले महीने के अंत तक एयर इंडिया लिमिटेड को बेचने के लिए भाव आमंत्रित करने पर विचार कर रही है। सरकार ने यह जानकारी ब्लूमबर्ग न्यूज एजेंसी से साँझा करते हुए कहा।
सरकार ने यह भी कहा इस साल में ही सौदे के लक्ष्य को पूरा करना होगा। सूत्रों के मुताबिक सरकार रोड शो आयोजित करेंगी , इसमें संभावित खरीदारो से मिलने के लिए भी तैयार रहेगी। इस प्रक्रिया में बोलीदाताओं को कुछ हिस्सों को छोड़ कर एयरलाइन के खातों को देखने की अनुमति भी मिलेगी। साथ ही वे शेयर खरीद समझौते को भी देख सकते है। इस मामले के जानकर लोगो ने एजेंसी को बताया कि संभाबित बोलीदाताओं के पास इन सौदे में अपनी रूचि व्यक्त करने की प्रक्रिया के दौरान ब्रिकी की शर्तो में बदलाव के लिए सुझाव देने का बिकल्प भी होगा। लोगो ने बताया कि सरकार कैरियर में अपनी सारी हिस्सेदारी बेचना चाहती है।