Breaking News
Home / ताजा खबर / Olympics2020 update: मीराबाई चानु को मिल सकता है गोल्ड, चीनी खिलाड़ी का होगा डोप टेस्ट

Olympics2020 update: मीराबाई चानु को मिल सकता है गोल्ड, चीनी खिलाड़ी का होगा डोप टेस्ट

गलवान कांड के बाद से ही चीन को भारत की तरफ़ से झटके मिल रहे हैं। ताज़ा वाक़या जापान में चल रहे टोक्यो ओलम्पिक खेलों का है।

भारत की बेटी मीराबाई चानु ने पहले दिन ही भारोत्तोलन में शानदार प्रदर्शन कर्ते हुए रजत पदक जीता। वहीं चीनी प्रतिद्वंदी ने स्वर्ण पदक जीता। लेकिन अब चीनी खिलाड़ी को डोपिंग केस में संलिपट होने के क़यास लगाए जा रहे हैं।

एक ओर जहाँ, चानु भरत लौट आयी हैं वहीं चीनी खिलाड़ी होउ झीहुई, डोप टेस्ट के लिए जापान में ही रोक लिया गया है।

अगर चीनी खिलाड़ी डोप टेस्ट पास नहीं कर पाती हैं तो गोल्ड मेडल पर मीराबाई चानु का अधिकर हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: बिहार : नहीं दिया तलाक तो पति ने पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर की वायरल!

मीराबाई भारत की मीराबाई चानू को का रजत पदक गोल्ड में बदल सकता है दरअसल,चीनी खिलाड़ी होऊ को अधिकारियों ने टोक्यो में ही रुकने का को कहा है| उनका डोप टेस्ट किया जा सकता है|अगर वह डोप टेस्ट में विफल रहती है तो नियम के अनुसार मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल गोल्ड में बदल दिया जाएगा|

आपको बता दें कि 94 किलोग्राम का वजन उठाकर चीनी खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था वही मीराबाई चानू स्नैच में 87 किलोग्राम का वजन उठाकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहरा नहीं सकी थी!


यह भी पढ़ें: सुशासन बाबू के शासन की CAG ने खोली पोल!

About news

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com