Breaking News
Home / ताजा खबर / अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन के 8 मामले

अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन के 8 मामले

COVID19 Corona Omicron

अमेरिका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिले 8 मामले,

विदेशी यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट जरूरी

दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से तांडव मचा है। वहीं अब तक 25 देशों में ये नए वेरिएंट मिल चुके है।आपको बता दें कि अमेरिका में अब तक ओमिक्रॉन के 8 केस चुके हैं।पहला केस कैलिफोर्निया में मिला था और ओमिक्रॉन के 5 मामले गुरुवार को न्यूयॉर्क में मिले है।बता दें कि अमेरिकी मीडिया ने गवर्नर कैथी होचुल के हवाले से एक रिपोर्ट दी है कि न्यूयॉर्क में ओमिक्रॉन कोरोना वायरस वेरिएंट के 5 मामलों की पुष्टि हुई है।वहीं इससे पहले कोलोराडो और मिनेसोटा में ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक-एक मामले पाए गए थे।

बुधवार के हूयी मामले की पुष्टि

इन मामले की पुष्टि बुधवार रात को US सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कर दी थी।USCDCP के मुताबिक जिन मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है,वो साउथ अफ्रीका से लौटे थे,जिसमे से तीन मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली थी।

इन सभी में अभी ओमिक्रॉन के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। फिलहाल सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

इसके अलावा व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि घरेलू उड़ानों में सफर करने वाले विदेशियों और अमेरिकी नागरिकों के लिए नए जांच नियम अगले सप्ताह की शुरुआत से लागू किए जाएंगे।

व्हाइट हाउस भी आया हरकत में

अमेरिका के संक्रमण रोग विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस के चीफ मेडिकल एडवाइजर डॉ. एंथनी फाउसी ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से सचेत रहने की चेतावनी दी है।

बता दें कि कैलिफोर्निया में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला था और फाउसी ने इसके म्‍यूटेशन पर चिंता जाहिर की है और कहा कहा कि ओमिक्रॉन, डेल्‍टा वेरिएंट समेत अन्‍य वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ओमिक्रॉन पहुँचा दिल्ली, LNJP में भर्ती हुए 12 संदिग्ध मरीज

यात्रियों के लिए जाँच ज़रूरी

वहीं अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य हो गई है और इसके साथ ही अगले सप्ताह से कोरोना की जांच से जुड़े नए नियम लागू होने की बात भी कही है।

इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि यूएस आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भले ही वे टीकाकरण करा चुके हों या किसी भी देश के हों।

अपनी यात्रा शुरू करने से एक दिन पहले कोविड-19 की जांच करानी होगी और इससे पहले 72 घंटे के भीतर की जांच रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता थी।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का किया वादा।

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो- शोरो से चल रहीं हैं , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com