Breaking News
Home / ताजा खबर / अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी बारिश ने मचाई भयानक तबाही।

अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी बारिश ने मचाई भयानक तबाही।

छत्तीसगढ़ राज्य में भी बारिश का भयानक कहर लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मूसलाधार बारिश से जलभराव का स्तर इतना हावी हो चुका है। वंहा का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते शबरी नदी उफान पर है और झापरा पुल डूब चुका है। छत्तीसगढ़ जिले भारी बारिश के कारण मुख्यालय का ओडिसा व् दो दर्जन पंचायतो से भी सम्पर्क टूट गया है। वहीं कल रात में एनएच 30 पर स्थित साई मंदिर के पास भी जल का भराव हो गया था।


जिसके कारण एनएच 30 पर करीब 5 फीट पानी आ गया और जगदलपुर व छिन्दगढ़ ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। यही हाल कोंटा रोड़ का भी है। दूब्बाटोटा के पास भी जल का भराव हो गया है। इधर जिला प्रशासन बाढ़ के हालातों पर नजर बनाए हुए है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अर्लट जारी कर दिया गया है। बारिश को देखते हुए जिला के कर्मचारियों को भी छुट्टियां दे दी गई है। सरकार भी आपदा से निपटने के लिए राहत कार्य में जुटी हुई है। जिला में जगह जगह राहत शिवर बनाए गए है जंहा राहत शिवरो में दर्जनों परिवार शरण ले चुके है। जिला मुख्यालय सुकमा के कुछ वार्डों में जल का भराव होना शुरू हो गया था। जिसके चलते जिला प्रशासन ने नगर के हाईस्कूल, आंगनवाड़ी कई कार्यलय कुछ समय के लिए बंद करा दिए है। जनपद के राहत शिवरों में करीब 20 परिवार के लोग अपने सामान के साथ आ गए थे। जहां प्रशासन की ओर से खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की गई।

EDITOR BY- RISHU TOMAR 


About News10India

Check Also

JNU के बाद अब Jamia में भी ऑनलाइन कक्षाएं, छात्र इस तारीख से करेंगे कैंपस में प्रवेश

Written By : Amisha Gupta दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) विश्वविद्यालय ने …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com