Breaking News
Home / Uncategorized / CRIME! हत्या करके भाग रहे व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

CRIME! हत्या करके भाग रहे व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

News Desk

उत्तरप्रदेश के गांव संतकबीर नगर की घटना सामने आई है जहां युवक की हत्या करके भाग रहे एक व्यक्ति को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना
संतकबीर नगर के गोविंदगंज बाजार की है। दो हत्याओं से इलाके में तनाव है। पुलिस ने भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में
लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, गागरगांड गांव का सर्वेश यादव बुधवार शाम गोविंदगंज बाजार आया था। वहां पहुंचे सलमान ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को
अंजाम देकर वह भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। लाठी-डंडों से पीटा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रेम प्रसंग की वजह से मारी थी गोली

मामला दो समुदायों का होने की वजह से इलाके में भारी तनाव है। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फरवरी-2017 में भी सर्वेश पर हमला हुआ था। मामले में
सलमान और उसके पिता रहमान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। तीन महीने पहले ही पिता-पुत्र जेल से छूटकर आए थे। पुलिस ने बताया कि
सलमान को शक था कि उसकी बहन का सर्वेश से प्रेम प्रसंग है। प्रेम प्रसंग से जु़ड़े वारदात अधिकतर सुनने को मिलते है।

हैरानी की बात है जहां देश में विकास की ओर, जाती के भेदभाव को अमान्य मानने की बातें हो रहीं है फिर भी इस तरह की वारदाते देखने और सुनने को
मिलती है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचने के बाद जांच-प्रताल कर रही है। पुलिस ने इस मामले पर जांच की आदेश जारी कर दी है। जल्द से जल्द पूरे वारदात
की पुष्टि के लिए बोला।

About News10India

Check Also

साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में सीढ़ी लगाकर की कार्रवाई

पुलिस घर में सीढ़ी लगा कर घुसी थी ; पिछले महीने इमरजेंसी लगाई थी , …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com