Breaking News
Home / अपराध / पिंजौरः गुग्गा माड़ी पर सो रहे बुजुर्ग पर अज्ञात लोगों ने डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारा
NANJANGUD, INDIA - FEB 1st 2008 - A old beggar outside the temple of Nanjangud, South India.

पिंजौरः गुग्गा माड़ी पर सो रहे बुजुर्ग पर अज्ञात लोगों ने डंडे से हमला कर मौत के घाट उतारा

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-   गांव करणपुर टपरियां में गुग्गा माड़ी पर सो रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के सिर पर अज्ञात लोगों ने डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बलबीर सिंह निवासी गांव करणपुर टपरियां ने बताया कि उसका चाचा ज्ञान सिंह (65) अविवाहित था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका चाचा गांव के समीप स्थिति गुग्गा माड़ी में ही सोया करता था। शनिवार शाम भी उसका चाचा गुग्गा माड़ी में सोने चला गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे उसका बेटा राजवीर सिंह गुग्गा माड़ी पर धूप बत्ती करने गया। उसने देखा कि ज्ञान सिंह गुग्गा माड़ी के समीप लगे आम के पेड़ के पास मृत पड़ा है। राजवीर ने ज्ञान सिंह की हत्या की सूचना मोबाइल पर उसे दी तो वह वहां पहुंचा।


 

शिकायतकर्ता ने बताया कि मौके पर उसने देखा कि उसके चाचा ज्ञान सिंह के सिर से खून निकला हुआ है और वह मृत अवस्था में जमीन पर पड़े हैं। उसने मौके पर गांव के गण्यमान्य लोगों को बुलाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पिंजौर थाना प्रभारी और सीन ऑफ क्राइम की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए।

शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके चाचा के सिर में डंडे से हमलाकर उन्हें मार दिया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।


 

हत्या के पीछे हो सकता है नशेड़ियों का हाथ
मृतक के परिजनों ने बताया कि ज्ञान सिंह काफी धार्मिक व्यक्ति थे। वे गुग्गा माड़ी पर पूजा-पाठ करते थे और वहीं सोते थे। परिजनों ने आशंका जताई कि गुग्गा माड़ी के पास नशा करते हुए नशेड़ियों को रोकने पर अज्ञात नशेड़ियों ने ज्ञान सिंह पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

https://www.youtube.com/watch?v=spRukxSyA3A

About News10India

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com